3 रन बनाते ही शुभमन गिल (Shubman Gill) के करियर में 500 वनडे रन पूरे हो गए हैं और भारत के लिए सबसे कम पारियों में 500 वनडे रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ियों में शुभमन पहले नंबर पर आ गए हैं. गिल ने 10 पारियों में ही 500 वनडे रन बना लिए है. इस दौरान उन्होंने तीन अर्धशतक और एक शानदार शतक भी लगाया है.
#shubmangill #indvssa #nnsports #navjotsinghsidhu #cricketnews